Type Here to Get Search Results !

Best Motivational Poem on Light, Poetry on Small Little Beam in Hindi

 एक छोटी सी दीपक! क्या है ये दीपक ? दोस्तो, कुछ अनकही सी, कुछ अंसोची सी फीलिंग्स है ये, बस महसूस करो, ज़िन्दगी रंगीन दिखेंगी। एक छोटी सी चिंगारी जब एक लौ कि रूप में परिवर्तित होती है तो वह जग के हर कोने को उजाले में बदल देती है। हम ज़िन्दगी में कई बार ख़ुद को कुछ ऐसे ही अंधेरे में पाते हैं, और फिर सामने दूर दूर तलक कोई भी उजाला भरा राह नहीं दिखता। एक छोटी सी दीपक हमें कुछ ऐसा सीखा जाती है, जो हमारे जीवन को ना केवल उजाले में ले अति है बल्कि हमें जीवन जीने का सही तरीक़ा भी सीखा जाती है। ऐसे ही कुछ अनुभव को TimesTak ने अपने इस "Best Motivational Poem on Light, Poetry on Small Little Beam in Hindi" के  साथ आया है 

Best Motivational Poem on Light, Poetry on Small Little Beam in Hindi
Best Motivational Poem on Light, Poetry on Small Little Beam in Hindi


छोटी सी दीपक की कुछ संक्षिप्त विवरण एवं अनुभव

छोटी सी दीपक से निकलती हुई किरने हवाओं में उपस्थित हर वो कण से टकरा कर रोशनी फैलाती है, और दुनिया के हर अंधेरे कोने को अपनी रोशनी से चमकती है, अंधेरा मिटाती है। सुबह की सूरज एक पॉजिटिव एनर्जी को लिए सारे जग को रोशन करता है और जब शाम को कहीं दूर डूबता है तो चमचमाती रातों में एक सुंदर सा चांद निकल आता है और सारी दुनिया को अपने मोहिनी सी चमकदार रोशन में रोशन कर देता है ।

जब सूर्य को किरने हवाओं से टकराती हुई पत्तों पे टिके हुए पानी की बूंदों पे आते हैं एक मधुर सी हीरे की तरह चमक झलकने लगता है। दीप्ति सी ओझल गगन में जब बादलों को बारात साथ चलती है हवाओं कि टकराव से एक सुंदर सी सात रंग की इन्द्र धानूष बन जाती है। कितना मधुर लगता है जब सूर्य की किरणे धरती पर बेहती हुई नदियों के धरो पर अपना किरण बिखरती है, मानो सुंदर सी मनोरम तस्वीर मन में सज सी जाती है।

हम ज़िन्दगी में जब कभी ऐसे मोड़ पे आते हैं, जहां हमें केवल अंधेरा ही अंधेरा दिखता है और ऐसे में हम एक छोटे से रोशनी की तलाश करते है, ये किरने भी हमें कुछ ऐसा ही सीखा जाती है। चाहे हम ज़िन्दगी में किसी भी परिस्थिति में हों लेकिन हमें पॉज़िटिव रहना है एक चमकता हुआ सितारा बनकर रहना है ताकि हम ख़ुद को उजाला में  रख सके और दूसरों को भी उजाले में जीने की राह दिखा सके। 

आइए हम कुछ ऐसे ही Motivational Poem  को मधुर सी फीलिंग्स के साथ पढ़ते हैं।

Best Motivational Poem on Light , Poetry on Small Little Beam in Hindi

Saam dhale ek dipak ki lou 

Dur kare andhiyara 

Har kone ko karti roshan 

Wo chota deepak nyara 


शाम ढले इक दीपक की लौ

दूर करे अंधियारा 

हर कोने को करती रोशन 

वो छोटा दीपक न्यारा 


Dur kahi jo dube suraj

Sang nikle chand sitara

Chamchamati raaton me ye ambar

Lagta kitna pyara 


दूर कहीं जो डूबे सूरज 

संग निकले चांद सितारा

चमचमाती रातों में ये अम्बर 

लगता कितना प्यारा 


Prabha ki kirne chanka rahi hai hai

Idhar udhar rang bikhra rahi hai 

Komal si wo pattiyon pe ab

Pani ki bundo ko chamka rahi hai


प्रभा की किरणे क्षणका रही है 

इधर उधर रंग बिखरा रही है 

कोमल सी वो पत्तियों पे अब 

पानी की बूंदें को चमका रही है 


Dipti dipti ojhal nabh me 

Dhimi chalti baadal sang me 

Indradhanush ki rekha banti

Mor mayuri sang nache wan me 


दीप्ति दीप्ति ओझल नभ में 

धीमी चलती बादल संग में 

इंद्रधनुष की रेखा बनती 

मोर मयूरी संग नाचे वन में 


Hua jyotirmay subah jag sara 

Nikal para ab tarani humara 

Bomb pratibimb banati nad me 

Sugam si kirne dhimi chalti dhara


हुआ ज्योतिर्मय सुबह जग सारा

निकल परा अब तरणी हमारा 

बिंब प्रतिबिंब बनाती नद में 

सुगम सी किरणे, धीमी चलती धारा 

*****

Conclusion: दोस्तों आशा करता हू ये छोटी सी दीपक, छोटी सी किरण, The Best Motivational Poem on Light , Poetry on Small Little Beam in Hindi आपको बहुत कुछ सिखाई होगी, अनुभूति के साथ पारदर्शित की होगी। 

TimesTak आपके लिए ऐसी ही ढ़ेरों बेहतरीन Motivational Poem, Poetry, Shayari, Quotes etc लेकर आते रहते हैं। आशा करता हू आपको TimesTak की ये Collections अच्छा लगता होगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.